मुझे लगता है शायद मैं यहाँ से नहीं,
मकान तो यही पर नाम यहाँ से नहीं
मेरी ज़बान में मेरी नानी आती है,
पर उसका पता और कागज़ात यहाँ से नहीं
कहते हैं जहाँ से वो है वो मुल्क बर्बाद,
उससे मिलता-जुलता कुछ भी यहाँ से नहीं
कैसे हो सकता है वो शहर इतना ख़राब,
मेरी खानदानी नाक वहाँ से है यहाँ से नहीं
कुढ़ तो गलत लिख दिया किताबों में इतिहास,
दास्तानों की हर बात का अंजाम यहाँ से नहीं
परिन्दों को सरहदों के पार देख सोचती हूँ,
है ये मेरी ज़मीन पर आशियाँ यहाँ से नहीं
by chhavidoonga